40 घंटे बाद हुई बिजली सप्लाई
team HNI
May 21, 2021
चमोली, चर्चा में, राज्य
110 Views
- अंधरे के साए में रहना पड़ा लोगों को
देहरादून। तीन दिन से ग्वालदम में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 40 घंटे तक पूरा क्षेत्र अंधेरे के साए में रहा। 19 मई सुबह 8 गुल हुई लाइट आज शुक्रवार 21 मई को 12 आई। इस दौरान लोगों को अंधेरे के साये में रहना पड़ा। यहां आए दिन बिजली के गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत निगम का हाल यह है कि फोन करने पर फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं।
2021-05-21