दिल्ली में मदिरा के शौकीन घर बैठे मंगा सकेंगे शराब
team HNI
June 1, 2021
चर्चा में
149 Views
- ऑनलाइन मोबाइल एप्प या वेब पोर्टल के जरिये मंगा सकेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राज्य के कोश को बढ़ाने के लिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। मदिरा के शौकीन ऑनलाइन ऑर्डर मोबाइल एप्प या वेब पोर्टल के जरिए दे सकते हैं। विदित हो कि अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ होने पर शराब की कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मांग की थी।
2021-06-01