Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: घर में रहस्यमयी ढंग से हुआ ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर घायल, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार: घर में रहस्यमयी ढंग से हुआ ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर घायल, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के आर्य नगर (गाजीवाली) गांव के एक घर में जोरदार ब्लास्ट से सनसनी फैल गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है।

घटना की जांच में जुटी पुलिस:- एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घायल हुए पांच लोग:- हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में चार बच्चे और एक महिला है। महिला पिंकी (40) खुशी (17), आकांक्षा (15), सृष्टि (13), शौर्य (10) शामिल हैं।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …