नई दिल्ली। केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना आज से शुरू होने जा रही है। नया केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी की गई है, जिसके जरिए कंपनियों को आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। इंटर्न करने के इच्छुक 12 अक्टूबर से इस पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। देश की टॉप 500 कंपनियों में अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे।
अप्लाई करने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपनी स्किल और रुचि की जानकारी देनी होगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम इंटर्नशिप योजना का यह पोर्टल आपको खुद जानकारी देगा कि आप किस कंपनी के लिए योग्य हैं। इसके साथ-साथ आपका सीवी भी खुद तैयार हो जाएगा।
बता दें, इटंर्नशिप करने वाले कैंडीडेट का सेलेक्शन उनकी प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद कंपनियां उनको सेलेक्ट करेंगी। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सरकार ने अगले 5 सालों में करीब 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है।
जानिए कौन ले सकता है इस योजना का लाभ…
- अप्लाई करने वाला आवेदक 10वीं पास हो।
- उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो।
- परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो।
- कोई भी सदस्य इनकम टैक्स ना फाइल करता हो।
- परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा ना हो।
- इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी।
- IIT, IIM और फुल टाइम नौकरी करने वाले यह इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे।
जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड…
इंटर्नशिप करने वाले हर इंटर्न को करीब 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इनमें से 4,500 रुपये सरकार देगी और बाकी के 500 रुपये सीएसआर फंड से दिए जाएंगे। वहीं, महीने के 5 हजार रुपये के आलावा केंद्र सरकार एक साल के बाद से 6 हजार रुपये भी देगी।
आवश्यक डॉक्यूमेंट..
इस योजना के लिए अप्लाई करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट भी देनें होंगे। जैसे- आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता और पैन कार्ड शामिल हैं।