नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश किया है जिसे रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है। अपने वर्चुअल लाइव संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। पीएम ने इस दौरान वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। आज मैं नौ आग्रह कर रहा हूं, जिसमें पांच आग्रह उत्तराखंड के लोगों से और चार आग्रह पयर्टकों से हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिस सपने के साथ बना उसे साकार किया जा रहा है। मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।
उत्तराखंड के वासियों से पीएम मोदी के 5 आग्रह
- स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें, अपनी पीढ़ियों को सिखायें
- पूरा देश ये जानता है कि उत्तराखंड वासी प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी हैं। यहां हर महिला मां नंदा का स्वरूप है. एक पेड़ मां के नाम लगाएं।
- नदी और नौलों का संरक्षण करें।
- अपनी जड़ों से जुड़े रहें। अपने गांव लगातार जाते रहें और सेवानिवृत्ति के बाद वहां बसें
- अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिवारी वाले घर कहते हैं, इन्हें नहीं भूलें. होम स्टे बनाएं, जिससे आय बढ़ेगी।
पर्यटकों से पीएम मोदी के 4 आग्रह
- जब भी आप पहाड़ों पर घूमें, तो स्वच्छता का ध्यान जरूर रखें।
- वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें. कम से कम पांच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें।
- पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों का हमेशा ध्यान रखें।
- धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों का ध्यान रखें। इनकी मर्यादा का ध्यान रखें।
बोले पीएम मोदी- आंकड़े बताते हैं राज्य में हो रही उन्नति
इस साल जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति से दो लाख से ज़्यादा हो गई है। स्टेट की जीडीपी भी डेढ़ से तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। ये आंकड़े बताते हैं हैं कि यहां पर उन्नति हो रही है। यहां युवाओं और बेटियों का जीवन आसान हो रहा है। 2024 से पहले पांच प्रतिशत घरों में नल से पानी आता था। लेकिन अब 16 प्रतिशत है। पीएमजीएसवाई की सड़के छह हज़ार से किलोमीटर से बढ़ाकर 20 हज़ार किलोमीटर हो गई है।
पीएम मोदी ने की राज्य सरकार की नीतियों की तारीफ
पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार की नीतियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड ऐसी नीतियां बना रहा है, जो देश के लिए उदाहरण बनी हैं। उन्होंने यूसीसी और नकल विरोधी कानून की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि नकल विरोधी कानून से नकल माफिया पर कठोर कार्रवाई जा रही है। इसी का परिणाम है कि अब उत्तराखंड में भर्तियां समय पर हो रही हैं।