जहरीली शराब ने ली सात लोगों की जान
team HNI
May 28, 2021
चर्चा में
102 Views
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। यहां दो ट्रक ड्राइवर समेत सात लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। प्रशासन का कहना है कि पांच लोगों की मौत शराब से हुई है, जबकि दो लोगों का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव है।
2021-05-28