देहरादून। ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना में छह युवक-युवतियों की मौत के मामले में फरार चल रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने 10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और फरार हो गया। कंटेनर चालक को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।
हादसे में 6 दोस्तों की हुई थी मौत
बता दें कि 11 नवंबर की रात दो बजे ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार और कंटेनर में भिड़ंत हो गई थी। इस खौफनाक हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई थी। एक युवक सिद्धेश अस्पताल में भर्ती है। वहीं हादसे के बाद से कंटेनर चालक फरार चल रहा था। अब हादसे के दस दिन के बाद चालक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चालक के खिलाफ घायल सिद्धेश के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। कंटेनर पर नंबर प्लेट नहीं मिली थी। पुलिस और परिवहन विभाग की जांच में पता चला था कि इस पर नंबर प्लेट नहीं थी।
कंटेनर का मेरठ-देहरादून कनेक्शन
नरेश गौतम ने कंटेनर को अपने नाम नहीं करवाया लेकिन आगे अभिषेक चौधरी, निवासी मुहाना, मेरठ को हॉरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन के साथ किराए पर दे दिया था। अभिषेक कंटेनर और मशीन को इसी साल अक्टूबर में देहरादून लाया और कंटेनर को ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा करता था।
हादसे के बाद नंबर प्लेट लेकर भागा
कंटेनर को रामकुमार उर्फ रामू निवासी ग्राम इस्माइल पुर, बिहारीगढ़, सहारनपुर चलाता था। घटना की रात भी रामकुमार मशीन लदे कंटेनर को लेकर कौलागढ़ जा रहा था। इसी बीच ओएनजीसी चौक पर बल्लूपुर की ओर से आ रही कार ने कंटेनर में टक्कर मार दी। घबराकर चालक ने कंटेनर की नंबर प्लेट उखाड़ी और पैदल ही निकल गया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया, रामकुमार को पुलिस को बिना सूचना दिए मौके से फरार हो गया। साथ ही पहचान छुपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाकर साक्ष्यों को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।