Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी: चाय के बर्तन में थूकने की घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मसूरी: चाय के बर्तन में थूकने की घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

देहरादून। दिनांक 08-10-2024 को नेहरू ग्राम निवासी, थाना रायपुर द्वारा कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 02 युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए तथा उनमें से एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया।

घटना से सम्बन्धित वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस को घटना के बाद से ही दोनो अभियुक्तों के मसूरी से फरार होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को आज दिनांक: 09-10-24 को आशारोडी के पास से गिफ्तार किया गया, जिनसे घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

दोनो अभियुक्त…

1. नौशाद पुत्र शेर अली निवासी: जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

2. हसन अली पुत्र शेर अली निवासी : जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0
हाल निवासी: गड्डी खाना , किताबघर मसूरी, देहरादून।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …