Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / 31 जनवरी 2021 को पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया जाएगा

31 जनवरी 2021 को पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया जाएगा

महामहिम द्वारा 30 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस का शुभारम्भ करेंगे।

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर रहे है। इसलिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रपति कार्यालय के साथ परामर्श करके पोलियो टीकाकरण दिवस कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) या ‘‘पोलियो रविवार’’ के रूप में भी जाना जाता है।

अब यह दिवस 31 जनवरी (रविवार) 2021 को मनाया जाएगा।यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषित नीति के अनुसार लिया गया है ताकि कोविड प्रबंधन और टीकाकरण सेवाओं के साथ-साथ गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी एक दूसरे पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना एक के बाद एक आगे बढ़ाई जा सकें। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 30 जनवरी, 2021 (शनिवार) को राष्ट्रपति भवन में सुबह 11ः45 बजे कुछ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस का शुभारंभ करेंगे।

About team HNI

Check Also

तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं’, इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल, चार्जशीट में वजह खुली

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते महीने हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान …

Leave a Reply