हिमाचल में अटल टनल का उद्घाटन आज करेंगे मोदी
team HNI
October 3, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
143 Views
मनाली और लेह की 46 किमी कम हुई
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के बाशिंदों के लिए शनिवार सुखद अहसास लेकर आया है। सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण ‘अटल टनल’ का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी ये टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है. इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे. इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी। ‘अटल टनल’ का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में किया गया है। टनल के बन जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी।
2020-10-03