Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / खेल / दीपक चाहर के आगे पंजाब ने टेके घुटने

दीपक चाहर के आगे पंजाब ने टेके घुटने

  • चेन्नई ने 6 विकेट से हराया

मुंबई। दीपक चाहर (4-13) के शानदार शुरुआती स्पैल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स को 26 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई की यह दो मैचों में पहली जीत है। जबकि पंजाब को पहली हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर महज 106 रन ही बना पाई थी। चेन्नई ने मोइन अली (46) और फाफ डू प्लेसिस (36’) की मदद से 15.4 ओवरों में चार विकेट पर 107 रन बना लिए।
चेन्नई के ओपनर ऋतुराज (05) हालांकि जल्द आउट हो गए थे लेकिन फाफ और मोइन ने दूसरे विकेट पर 66 रन जोड़कर जीत की राह पकड़ ली। मुरुगन अश्विन ने मोइन को अर्द्धशतक से चार रन पहले कैच करा दिया। 15वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सुरेश रैना (08) और अंबाती रायडू को लगातार दो गेंदों पर आउट किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अगले ओवर की चैथी गेंद पर सैम करन ने चैका मारकर जीत दिला दी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply