Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब 120 दिन नहीं…इतने दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब 120 दिन नहीं…इतने दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है। अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है।

रेलवे के मुताबिक, बदले हुए इस नियम का प्रभाव 31 अक्टूबर, 2024 तक बुक की जा चुकी टिकटों पर नहीं पड़ेगा, हालांकि, 60 दिन की ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

यहाँ भी पढ़े; कोहरे को लेकर रेलवे अलर्ट, दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट…

भारतीय रेलवे ने 2024-25 में 7.5 बिलियन यात्रियों को लाने-ले जाने की योजना बनाई है, जो एक साल पहले की तुलना में 9% अधिक है। अधिक यात्रियों को लाने-ले जाने का यह लक्ष्य अधिक ट्रेनें चलाने और बेहतर सिस्टम और प्रक्रियाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने पर निर्भर करता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, ट्रेनों में यात्रियों की संख्या की जांच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले AI मॉडल के कारण कन्फर्म टिकटों की दर में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …