Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड पर मौसम मेहरबान, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

उत्तराखंड पर मौसम मेहरबान, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिन से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई हिल स्टेशनों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि 2300 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के बीच 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रहे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा है। यूपीसीएल ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

एमडी अनिल कुमार ने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाकर सभी मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल को न छोड़ने की हिदायत दी है। साथ ही कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य जीरो रिस्पॉन्स टाइम होना चाहिए।

इसके चलते मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 7579179109 भी जारी किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर विद्युत उपभोक्ता इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एमडी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में विद्युत वितरण नेटवर्क की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों, फीडरों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों का विशेष निरीक्षण कर निवारक रख-रखाव कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जा रहा है।

सभी क्षेत्रीय एवं मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ट्रांसफार्मर, ट्राली, केबल, कंडक्टर, इंसुलेटर एवं अन्य आवश्यक विद्युत सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित मरम्मत एवं आपूर्ति बहाली सुनिश्चित की जा सके।

About team HNI

Check Also

CM धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा

रुड़की–देवबंद रेल लाइन कमीशन, ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना 94 प्रतिशत पूर्ण—रेल विकास में उत्तराखंड को मिली रफ्तार …