Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में IMD का बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश

उत्तराखंड में IMD का बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने 23 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए उत्तरकाशी और चमोली समेत कुल पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन सचिव ने बैठक में संभावित वर्षा, बर्फबारी, पाला, शीतलहर एवं उससे उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के मद्देनजर जिलों की तैयारियों को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसम के प्रतिकूल रहने की संभावना के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने के साथ ही सभी कार्यदायी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।

विशेष रूप से पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत, पेयजल, पशुपालन विभाग और नगर निकाय विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सचिव ने निर्देश दिए कि संवेदनशील, दूरस्थ एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएं। जरूरत पडऩे पर समय रहते गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए और एंबुलेंस सेवाओं को सक्रिय रखा जाए।

About team HNI

Check Also

धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मियों के मानदेय में की बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कृषि सहायकों को बड़ी राहत दी है। न्याय पंचायतों में तैनात …