Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में कुदरत का ‘कहर’, पहाड़ से मैदान तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तीन की मौत

उत्तराखंड में कुदरत का ‘कहर’, पहाड़ से मैदान तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते न सिर्फ सबसे अधिक सड़के बाधित हो गई हैं बल्कि प्रदेश की तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कल देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं। वहीं, बारिश की वजह से सुरक्षा को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।

राज्य में प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन अगस्त की रात 11:50 पर नैनीताल जिले के तहसील हल्द्वानी के अंतर्गत बसानी भाखड़ा नाले में एक व्यक्ति के बह गया था। सोमवार को एसडीआरएफ ने संबंधित व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगडडा- कोटद्वार मोटर मार्ग पर सिद्धबली मंदिर के पास एक सवारी वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हुए हैं। वहीं, जून के बाद से राज्य में आपदा से 33 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हो चुके हैं। आपदा में आठ लोग लापता भी हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …