Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / उच्च अधिकारियों को पुलिस की वर्दी नहीं भा रही

उच्च अधिकारियों को पुलिस की वर्दी नहीं भा रही

  • बिहार के गुप्तेश्वर के बाद राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र भी लेंगे वीआरएस

राजस्थान। पुलिस के उच्च अधिकारियों में वीआरएस लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने भी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की तरह वीआरएस लेने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। इसकी पुष्टि राजस्थान के एक उच्च अधिकारी ने की है। बताया जा रहा है कि उनके स्थान पर डीजीपी अपराध एमएल लाठर ले सकते हैं। माना जा रहा है कि सिंह राजस्थान उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती की जगह ले सकते हैं। या अजमेर में एमडीएस विवि में नये कुलपति की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अभी इसमें दुविधा है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को 30 जून 2019 को पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। इसी तर्ज पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी वीआरएस ले लिया। राज्यपाल ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है। उनके राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply