Friday , December 19 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / सैनिक आश्रित युवाओं के लिए खुशखबरी

सैनिक आश्रित युवाओं के लिए खुशखबरी

देहरादून। उत्तराखंड में सैनिक आश्रित युवाओं के लिए लैंसडाउन में 17 नवंबर से भर्ती रैली का आयोजन होगा। कोरोना के कारण लंबे समय से सेना की भर्ती बंद थी। गढ़वाल राइफल्स ने सैनिक आश्रितों के कोटे से गौरव सैनानियों और सैनिक आश्रितों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल केंद्र लैंसडाउन की ओर से डायस स्टेडियम लैंसडाउन में 17 नवंबर से सैनिक जनरल डयूटी और लिपिक पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिलेवार होने वाली भर्ती रैली के लिए युवाओं को तीन दिन पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य होगी।
17 नवंबर को सैनिक जीडी के लिए चमोली, 18 को उत्तरकाशी, 19 को देहरादून, 20 को टिहरी, 21 को रुद्रप्रयाग, 22 को हरिद्वार, 23 से 25 नवंबर को पौड़ी में भर्ती रैली आयोजित होगी। 26 से 27 नवंबर को सैनिक ट्रेडमैन किसी भी राज्य केन्द्र शासित प्रदेश, 28 और 29 नवंबर को आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा 1 दिसम्बर को संगीतकार के लिए योग्यता परीक्षण और 31 जनवरी 2021 को सैनिक जीडीए सैनिक ट्रेडमैन और सैनिक लिपिक की लिखित परीक्षा होगी।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …

Leave a Reply