Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है जिससे पहाड़ों से मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कई जगह तीव्र वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने बृहस्पतिवार को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर (आरेंज अलर्ट), बागेश्वर और नैनीताल में शुक्रवार को आरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा 16 को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना के चलते (आरेंज अलर्ट) व बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 17 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में भारी से बारिश की संभावना के दृष्टिगत (आरेंज अलर्ट) और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिलों में सावधानियां बरती जाएं।

वहीं बारिश के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल चारधाम यात्रा में हो रही है। धराली आपदा की वजह से जहां गंगोत्री धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं भारी बारिश के कारण यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पर भी रोक लगी हुई है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा के लिए लिहाज से संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।

इसके अलावा शासन की तरफ से तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां पर भी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हो, उन्हें तुरंत खोला जाएगा। लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्र में पहले से ही जेसीबी मशीन तैनात की जाए। बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आपदा प्रभावित क्षेत्र उत्तरकाशी में आ सकती है। क्योंकि बारिश के कारण यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन असर पडे़गा।

About team HNI

Check Also

धराली आपदा: लापता 66 लोगों की लिस्ट जारी, 24 नेपाली नागरिक, मृतक दो

उत्तरकाशी। धराली में 5 अगस्त को भीषण आपदा आई थी, खीर गंगा की बाढ़ ने …