Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट में मायाकुंड के निकट विवेकानंद घाट पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मिलीं जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को त्रिवेणी घाट पर टहलने आए लोगों को यहां विवेकानंद मूर्ति स्थल के समीप एक व्यक्ति का शव ग्रिल से लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिसमें पता चला कि उक्त व्यक्ति मायाकुंड का रहने वाला है। जिसका नाम निर्मल मंडल है और उसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। सूचना देकर मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया।

त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था। जिस पर काफी कर्ज भी चढ़ा हुआ है। घर में क्लेश की वजह से वह ज्यादातर बाहर रहता था। देर रात वह बिना बताए घर से निकल गया। चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

About admin

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply