Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : छोटी दिवाली के दिन दो दुकानों का पिटा दिवाला!

ऋषिकेश : छोटी दिवाली के दिन दो दुकानों का पिटा दिवाला!

ऋषिकेश। आज शुक्रवार तड़के यहां छोटी दिवाली के दिन दो दुकानदारों का दीवाला पिट गया। यहां भरत मंदिर मार्केट के पास आज शुक्रवार तड़के दो दुकानों में आग लग गई। इस दौरान चार वाहन भी जलकर नष्ट हो गए। आग का कारण बिजली के खंभे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार तड़के 2:45 को अचानक सुरेश प्रजापति और मनोज कुमार की दुकानों में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि एक वाहन भी आग की चपेट में आ गया। वर्कशॉप के बाहर एक बलेनो कार और एक बुलडोजर खड़ा था, जो आग की चपेट में आ गए। समीप ही मरम्मत के लिए  मारुति 800 कार खड़ी थी, जिसका पिछला हिस्सा जल गया। दुकान के समीप खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। पड़ोस में रह रहे लोगों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी।स्थानीय नागरिकों, पुलिस और अग्निशमन दल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply