Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : शहीद राकेश के परिवार को ग्राफिक एरा ने दिये 10 लाख, बेटी को देंगे फ्री शिक्षा

ऋषिकेश : शहीद राकेश के परिवार को ग्राफिक एरा ने दिये 10 लाख, बेटी को देंगे फ्री शिक्षा

ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए गंगानगर निवासी बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल के परिवार को ग्राफिक एरा विवि ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। 
आज गुरुवार को ग्राफिक एरा के कुलपति प्रो. कमल घनसाला की पत्नी राखी घनशाला, कुल सचिव डॉ. दीपाली बंसल के साथ प्रो. सुभाष गुप्ता, असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनिल चौहान ने शहीद राकेश डोभाल के घर जाकर उनकी मां विमला देवी, पत्नी संतोषी डोभाल और पुत्री दित्या से मुलाकात की। इस मौके पर राखी घनशाला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ग्राफिक एरा परिवार शहीद राकेश डोभाल के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि शहीद की बेटी दिव्या अगर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगी तो उसे पूर्ण शिक्षा सुविधा फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही परिवार में आने वाले नए बच्चे को प्राइमरी विंग से लेकर उच्च शिक्षा तक पूरी व्यवस्था ग्राफिक एरा परिवार करेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply