Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश के निकट गंगा नदी में डूबे युवक और युवती, तलाश जारी

ऋषिकेश के निकट गंगा नदी में डूबे युवक और युवती, तलाश जारी

ऋषिकेश। गंगा में पर्यटकों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिनों विभिन्न घाटों पर आधा दर्जन से ज्यादा पर्यटक गंगा में डूब चुके हैं। वहीं अब थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के नीम बीच में एक युवक और महिला गंगा नदी में डूब गए। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

जानकारी के अनुसार दोनों मुनिकिरेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे। युवक की पहचान लवप्रीत सिंह, पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ई-25 सुदर्शन पार्क पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई। महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है की महिला गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी, उसे बचाने के लिए उसका साथी गंगा में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया। एसडीआरएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दोनों की तलाश जारी है।

About admin

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply