Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश : ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फार्म के निकट एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नेपाली फार्म के निकट रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी करने पर पता चला कि व्यक्ति ट्रेन से टकराया है। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ताल करने पर मृतक की पहचान 35 वर्षीय अजय पुत्र परमिंदर निवासी पांडा सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि व्यक्ति ट्रैक पर क्या कर रहा था। उसने सुसाइड किया है या वह ट्रेन से नीचे गिरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचीत कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply