Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / वायरल बुखार से 15 दिन में 35 लोगों की मौत

वायरल बुखार से 15 दिन में 35 लोगों की मौत

  • रुड़की के लिब्बरहेड़ी गांव में 500 लोग बीमार
  • ग्रामीणों ने चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की

रुड़की। कोरोना के साथ-साथ वायरल बुखार ने कई लोगों की जान ले ली है। रुड़की तहसील के नारसन ब्लॉक के लिब्बरहेड़ी गांव में बुखार, खांसी और जुकाम से कई लोग ग्रसित हैं। ग्रामीणों के अनुसार यहां 15 दिन में अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं। गांव में हर तीसरे घर में खांसी और बुखार से परिवार के लोग पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 500 लोग बीमार हैं। यहां के लोगों की चिंता न तो प्रशासन को है और न ही स्वास्थ्य विभाग को। ग्रामीणों ने क्षेत्र में चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है। उधर, पिंडर घाटी के देवाल, थराली, ग्वालदम और नारायणबगड़ में भी लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply