हरिद्वार। अगर आप भी मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, हरिद्वार में मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा। दरअसल, मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे की सेवा आज से 14 दिसंबर तक बंद रहेगी। वहीं, रोपवे सेवा बंद होने से यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मनसा देवी रोपवे का संचालन बंद रहेगा। वहीं, आगामी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चंडी देवी रोपवे का संचालन बंद रखा जाएगा। इस दौरान दोनों मंदिरों में रोपवे की मरम्मत का काम किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिरों में जाना होगा। बताया गया कि वार्षिक मेंटेनेंस के कारण मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे का संचालन क्रमवार 15 दिन तक बंद रहेगा। इस वार्षिक बंदी के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने सूचना जारी करते हुए खेद व्यक्त किया है।
बता दें कि मां मनसा देवी और मां चंडी देवी शक्तिपीठ के लिए ऊषा ब्रेको लिमिटेड रोपवे सेवा का संचालन करती है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई क्षति न हो इसके लिए रोपवे सेवा को बंद कर इसकी मरम्मत की जाती है। वहीं, रोपवे की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद सेवा शुरू कर दी जाएगी।