रुद्रप्रयाग। यहां जोरदार बारिश से गौरीकुंड में केदारनाथ पैदल मार्ग पर विशालकाय बोल्डर के साथ मलबा आ गया। जिससे करीब तीन घंटे तक यात्रा बंद रही और 10 हजार के करीब तीर्थयात्री गौरीकुंड पैदल मार्ग के दोनों ओर फंसे रहे।
बारिश के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। सोमवार रात को शुरू हुई बारिश का असर मंगलवार सुबह देखने को मिला. गौरीकुंड में आज मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे पैदल मार्ग के दोनों तरफ 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे रहे। डीडीआरएम , एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रा को रोका गया।
इसके बाद मजदूरों ने रास्ते से मलबा और बोल्डर को हटाने का काम शुरू किया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोल्डर और मलबे को साफ किया गया और यात्रा को सुचारु किया गया। गौरीकुंड से केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग पर बारिश के समय आवाजाही करना कठिन हो जाता है। आज सुबह की घटना घटित होते समय गनीमत रही कि कोई तीर्थयात्री उस दौरान आवाजाही नहीं कर रहा था। वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Home / उत्तराखण्ड / गौरीकुंड में तीन घंटे बंद रहा केदारनाथ पैदल मार्ग, दोनों ओर फंसे 10 हजार तीर्थ यात्री
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …