सड़कों का निर्माण न होने पर विधायक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
team HNI
June 11, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
136 Views
- लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय में दिया धरना
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण नहीं होने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता के कार्यालय में धरना देकर आत्मदाह की चेतावनी दी। विधायक का आरोप था कि सड़कों का निर्माण करने में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद पर भी आग लगा लेंगे और अधिकारियों पर भी। विधायक के धरने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता मनोज राय ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। बाद में उन्होंने अपना धरना यह कहते हुए समाप्त किया कि अगर एक हफ्ते के अंदर सड़कों का निर्माण शुरू न हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
2021-06-11