Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

हरिद्वार। हिंदू धर्म का पवित्र महीना सावन आज से शुरू हो रहा है। इस बार सोमवार से ही सावन माह का प्रारंभ हुआ है। शिवालयों में भगवान शिव की विशेष-पूजा अर्चना हो रही है। लाखों कांवडि़ए जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। मध्यरात्रि से शिवभक्तों ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। शिवभक्ति में सराबोर श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।

वहीं भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। मान्यता है कि सावन के पूरे एक महीने शिव कैलाश पर्वत से आकर अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं। इसलिए कनखल के दक्षेश्वर मंदिर में शिव के जलाभिषेक का खासा महत्व होता है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है। हरिद्वार के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। कांवड़िये भी आज बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

इधर, ऋषिकेश के सिद्धपीठ पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर व चंद्रेशवर महादेव मंदिर में भी स्थानीय श्रद्धालु सुबह से जुटने शुरू हो गए हैं। यहां भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। समय के साथ भीड़ में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आज सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है, जबकि टिहरी डीएम ने मुनिकिरेती क्षेत्र व पौड़ी डीएम ने लक्ष्मणझूला यात्रा मार्ग पर स्थित स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ‘आप सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। भगवान शिव से आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। प्रदेश सरकार आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यात्रा के दौरान माँ गंगा की स्वच्छता एवं क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply