मसूरी। पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं मसूरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। देहरादून के छात्र घूमने के लिए मसूरी गए थे। इस दौरान छात्रों की स्कूटी अनियंत्रित होकर भदराज मंदिर रोड पर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहवाज (19) पुत्र नसीबुद्दीन और शिफाॅन (19) पुत्र सत्तार निवासी भुड्डी नयागांव घूमने के लिए मसूरी गए थे। इस दौरान छात्रों की स्कूटी क्लाउड एंड से आगे भदराज मंदिर रोड पर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। छात्रों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाने के दौरान शिफाॅन की मौत हो गई। जबकि शहवाज की हालत गंभीर बनी हुई है।
यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कार्पियो, तीन युवकों की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में B.B.A और LAW की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों हादसे की सूचना छात्रों के परिजनों को दे दी है। इसके साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।