Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सुरंग से 184 मीटर तक मलबा हटाया

सुरंग से 184 मीटर तक मलबा हटाया

जोशीमठ। चमोली आपदा के 18वें दिन भी तपोवन बैराज और सुरंग में लापता लोगों की खोजबी का अभियान जारी है। मंगलवार को कोई शव नहीं मिला। अब तक तपोवन टनल से करीब 184 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है। यहां से सुरंग का एसएफटी प्वाइंट 10 मीटर पर है। यही वह जगह है जहां पर अधिक संख्या में लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। आपदा में लापता 204 में से 70 शव और मानव अंग मिल चुके हैं जबकि 134 अभी भी लापता हैं। वहीं आपदा में मारे गए 40 लोगों की शिनाख्त भी हो चुकी है।
आज मंगसिरी को सम्मानित करेगी सपा
समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र चैधरी ने बताया कि तपोवन आपदा में 20 से अधिक लोगों की जान बचाने वाली मंगसिरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 24 फरवरी को प्रदेश पार्टी कार्यालय में पांच लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान उन्हें यह चेक सौंपेंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply