Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना की दूसरी लहर ने फिर बढ़ाई बेरोजगारी

कोरोना की दूसरी लहर ने फिर बढ़ाई बेरोजगारी

  • 21 अप्रैल के बाद सवा लाख प्रवासी लौटे घर

देहरादूनू। देश में कोरोना के दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद फिर से कई उत्तराखंडी प्रवासी बाहरी राज्यों से वापस लौटने लगे हैं। पंचायत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासियों का गांवों की ओर रुख करने का सिलसिला अब और तेज हो गया है। 21 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के जरिये ट्रेस करना शुरू किया था। पंचायत विभाग के मुताबिक अभी तक स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर ही करीब 70 हजार प्रवासियों का पंजीकरण हो गया है। इसके अलावा करीब 55 हजार ऐसे हैं जो बिना पंजीकरण आए हैं, ग्राम स्तर पर उनकी रिपोटिंग हुई है। कई लोग प्रदेश के अंदर ही जिलों से भी लौटे हैं। इस प्रकार करीब सवा लाख लोग अपने घरों को लौट गए हैं। प्रदेश में बेरोजगारी को देखकर फिर से सरकार की पेशानी पर बल पड़ गया है। प्रदेश सरकार ने प्रधानों को रोज बाहर से आने युवाओं की रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply