आत्मनिर्भर उत्तराखंडः सीएम कल करेंगे तीन पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण
team HNI
September 29, 2020
उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
138 Views
उत्तरकाशी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बुधवार को उत्तरकाशी में 25 किलोवाट पिरुल और इंद्रा टिपरी में 200 किलोवाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा लम्बे समय से बंद पड़ी पिलंग गाड़ लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। यह दोनों प्रोजेक्ट राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने तथा पावर क्षेत्र में वैकल्पिक ऊर्जा में मील का पत्थर साबित होंगे।
सौर पलांट से सालाना 3 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, यह बिजली अगले 25 साल तक यूपीसीएल खरीदेगा।
उत्तरकाशी में शिक्षक महादेव गंगाडी ने चकोन गांव में राज्य का पहला पिरूल पावर प्रोजेक्ट लगाया है। पर्यावरण के लिए खतरा बने पिरूल का उपयोग लम्बे समय से कोयला, बिजली उत्पादन समेत अन्य कार्य के लिए किये जाने की बात चल रही।
2020-09-29