Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग

शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग

सेंसेक्स पहली बार हुआ 56 हजारी

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई है। आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स ने पहली बार 56 हजार के स्तर को पार कर लिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 233.74 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 56,026.01 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.60 अंकों (0.35 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,672.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1092 शेयरों में तेजी आई, 699 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अधिकतर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर है। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा। चारों ओर खरीदारी से निवेशकों को एक घंटे के कारोबार में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। मंगलवार को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,84,781.83 करोड़ रुपये था, जो बुधवार को 1,24,255.33 करोड़ रुपये बढ़कर 2,42,09,037.16 करोड़ रुपये हो गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply