शेयर बाजार लाल निशान पर खुले
team HNI
May 3, 2021
चर्चा में, व्यापार
139 Views
- सेंसेक्स में 604.58 अंकों की गिराव
नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 604.58 अंकों (1.24 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 48177.78 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.90 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14459.20 के स्तर पर खुला। आज 641 शेयरों में तेजी आई, 826 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
2021-05-03