Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / प्यास लगी तो भारत की याद आई! शहबाज शरीफ की भारत को फिर एक बार गीदड़भभकी…

प्यास लगी तो भारत की याद आई! शहबाज शरीफ की भारत को फिर एक बार गीदड़भभकी…

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है। गुरुवार सुबह त्राल में सेना ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले 13 मई को भी सेना ने शोपियां में तीन आतंकियों को ढेर किया था। इस बीच सीमा पार पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट स्थित पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे। यहां उन्होंने एक ड्रामेबाज भाषण दिया, जिसमें वहीं पुरानी बातें दोहरायी और पाकिस्तान की सेना की बहादुरी का राग अलापा।

पानी हमारा हक है- शहबाज शरीफ

इस दौरान शहबाज ने एक बार फिर भारत को धमकी दी। शहबाज ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद करने का सोचा भी तो वो रेड लाइन है वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। पानी हमारा हक है वे हमारे जवान अपनी बहादुरी और कुर्बानियों से हासिल करेंगे।

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद हुए सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान की सेना के 30-40 जवान और अधिकारी मारे गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर और नुकसान

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और 30-40 पाकिस्तानी सैनिक भी अपनी जान गंवा बैठे थे। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना को एकजुट और शक्तिशाली बताते हुए भारतीय हमलों का जवाब देने की बात कही, लेकिन यह भी सच है कि पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन में भारी नुकसान उठाया।

शहबाज शरीफ ने कहा कि मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान आपके नेतृत्व पर गर्व है, जंग के दौरान मैंने एक लम्हें के लिए भी इनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी, जब भी दुश्मन आगे बढ़ने की बात करता था, तो हमारे सेना के प्रमुख मुझसे कहते थे कि क्या मैं इसका इस तरह से जवाब दूं… ये वो दास्तान है, जुर्रत और बहादुरी की जो कभी मुझे मौका मिला तो मैं रिटायर होने के बाद अपनी किताब में लिखूंगा लेकिन आज आपने पाकिस्तान का सिर ऊंचा कर दिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …