Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / किसान आंदोलन : चंडीगढ़ में रुकी शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग, अब होगी देहरादून में

किसान आंदोलन : चंडीगढ़ में रुकी शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग, अब होगी देहरादून में

देहरादून। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ में रोक दी गई है। अब इस फिल्म की बाकी शूटिंग देहरादून में करने की तैयारी कर ली गई है।
मिली खबरों के अनुसार चंडीगढ़ में किसान आंदोलन से मौजूदा हालात को देखते हुए पिछले हफ्ते ही टीम देहरादून पहुंच गई। शाहिद, मृणाल ठाकुर और फिल्म की पूरी कास्ट अगले कुछ दिनों में देहरादून में फिल्म के कुछ हिस्सों को फिल्माएंगे। इसके बाद शेड्यूल के आखिरी चरण में चंडीगढ़ लौटेंगे। यहां फिल्म की लगभग तीन दिन की शूटिंग बाकी रह गयी है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘जर्सी’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर एक रिटायर्ड क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे। जो अपनी वापसी के लिए प्रयास करता है। शाहिद के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और दिग्गज एक्टर पंकज कपूर भी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल, दिल राजू और अल्लू अरविंद हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply