उत्तरकाशी में खुलेगा हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र
team HNI
October 26, 2020
उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
141 Views
देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के लंका में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। यह राज्य का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र होगा। साथ ही उत्तरकाशी एवं चमोली में भालू रेस्क्यू केंद्र स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्य वन संरक्षक पटनायक ने उत्तरकाशी वन प्रभाग के कार्यों की समीक्षा की। लंका पहुंचकर उन्होंने प्रस्तावित हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थल का निरीक्षण किया।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के लंका में पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है।
2020-10-26