अगले दो दिन पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना
team HNI
December 26, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
127 Views
देहरादून। कई दिनों की खुश्की के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से करवट बदलने लगा है। सर्द हवाएं चलने लगी हैं। मौसम विभाग ने रविवार से राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले हिस्सों में अगले दो तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। उन्होंने तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की भी चेतावनी दी है। 28 दिसंबर को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर तेज बारिश और कुछ जगह बर्फबारी हो सकती है। मौसम परिवर्तन के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। राज्य में 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
2020-12-26