Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सोशल मीडिया पर सपा का भोजपुरी ड्रामा – ‘इ सायकिल हमार बा’

सोशल मीडिया पर सपा का भोजपुरी ड्रामा – ‘इ सायकिल हमार बा’

इस फिल्‍मी पोस्‍टर में इसको समाजवादी ड्रामा कहा गया है और फिल्‍म का इंग्लिश में टाइटल BICYCLE THIEVES के साथ भोजपुरी में जोड़ा गया है-ई सायकिल हमार बा।

फिल्‍म की विशेषताओं के बारे में पोस्‍टर पर बताया गया है कि यह सर्वकालिक महानतम नौटंकियों में शुमार है। यह भी कहा गया है कि एक ऐसा मास्‍टरपीस जिसे इस पृथ्‍वी पर केजरीवाल के ड्रामे के बाद सार्वभौमिक रूप से सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है।

पोस्‍टर के मुताबिक इस ड्रामे की स्क्रिप्‍ट रामगोपाल यादव और अमर सिंह ने लिखी है। इसके संगीतकार शिवपाल हैं निर्माता मुलायम सिंह और अखिलेश यादव हैं और इसका निर्देशन आजम खान ने किया है। गौरतलब है कि इस वक्‍त समाजवादी पार्टी दो खेमों अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव गुट में विभाजित दिखाई दे रही है। दोनों ही पक्षों ने पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर चुनाव आयोग के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।

About team HNI

Check Also

तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं’, इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल, चार्जशीट में वजह खुली

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते महीने हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान …

Leave a Reply