डीआईजी रैंक के होंगे कप्तान
team HNI
December 16, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
134 Views
देहरादून। राजधानी में पुलिस ढांचे को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। पुलिस कप्तान के रूप में डीआईजी रैंक के अधिकारी को तैनात किया जाएगा। मौजूदा समय में भी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ही एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा कप्तान के साथ दो और आईपीएस (एसपी रैंक) भी तैनात किए जाएंगे। प्रांतीय पुलिस सेवा के दो एएसपी रैंक के अधिकारियों के पास पहली जैसी जिम्मेदारियां रहेंगी। पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव को गृह विभाग से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।
2020-12-16