प्रदेश के मुखिया तीन साल में पांच काम बताएंः एनके
team HNI
December 29, 2020
चर्चा में, राजनीति, राष्ट्रीय
141 Views
शिमला। हिमाचल सरकार के तीन साल पूरा होने पर राजधानी शिमला में सरकार द्वारा जश्न मनाने पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने सरकार के जश्न न मनाने पर आपत्ति जताते हुए सरकार कि हिमाचल सरकार के मुखिया जय राम ठाकुर तीन वर्ष के शासन काल में कोई पांच काम बताए जो उन्होंने जनहित में किए हो। एक तरफ किसान अनशन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार जश्न मना रही है।
2020-12-29