देहरादून। नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुर्सी संभालते एक्शन में आ गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाया गया है। सुखबीर सिंह संधु उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं। संधू इस पूर्व में एनएचएआई के चेयरमैन थे। 2019 में उन्हें NHAI का जिम्मा सौंपा गया था। जानकारी के मुताबिक NHAI का चेयरमैन होना किसी भी आईएस अधिकारी के लिए सबसे बड़ा फील्ड जॉब है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने जारी किया आदेश।