Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बाबा रामदेव-बालकृष्ण को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया अवमानना का केस…

बाबा रामदेव-बालकृष्ण को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया अवमानना का केस…

नई दिल्ली। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में उनके खिलाफ अवमानना ​​का मामला बंद कर दिया।

दरअसल, पतंजलि के उत्पादों के बारे में भ्रामक विज्ञापन दिए जाने के इस केस में माफीनामा पहले ही दाखिल किया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना से जुड़ा यह केस बंद कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव ने माफीनामा पेश कर भविष्य में भ्रामक विज्ञापन नहीं देने का वादा किया था।

यह मामला साल 2022 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से दायर किया गया था। इसमें बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने कोविड वैक्सीन ड्राइव और आधुनिक चिकित्सा प्रणाली को बदनाम किया है। पतंजलि की ओर से एडवोकेट गौतम तालुकदार ने कहा कि कोर्ट ने रामदेव, बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा दिए गए वचनों के आधार पर केस बंद कर दिया है। इसे पहले 14 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

क्या है पूरा मामला…

पतंजलि पर आरोप लगाया गया था कि पतंजलि आयुर्वेद जो कि हर्बल प्रोडक्ट बेचती है, वह अपने प्रोडक्ट के जरिए कई गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करती है। वहीं अपने विज्ञापनों के माध्यम से आधुनिक मेडिकल सिस्टम पर निशाना साधती है। इस मामले में आईएमए ने पतंजलि द्वारा आधुनिक चिकित्सा को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। इस मामले में अवमानना कार्यवाही शुरू हुई। बाद में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे हमेशा कानून और न्याय की गरिमा को बनाए रखने का वचन देते हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …