Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / टी20 विश्व कप : अब भारत ने नीदरलैंड को भी धोया, अंक तालिका में शीर्ष पर

टी20 विश्व कप : अब भारत ने नीदरलैंड को भी धोया, अंक तालिका में शीर्ष पर

सिडनी। अपनी जीत का सफर जारी रखते हुए आज गुरुवार को भारत ने सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

यहां भी पढ़ें: इस दिवाली महिला क्रिकेटरों पर बरसी ‘लक्ष्मी’ : अब पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस

इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply