छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक नशेड़ी प्रधानाचार्य की तानाशाही से स्कूल के बच्चे परेशान हैं. प्रधानाचार्य न तो कभी स्कूल आते हैं और ना ही बुनियादी सुविधाओं के लिए मिले फंड को खर्च करते हैं जिसके चलते स्कूल में चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम फैला हुआ है. मामला छुरा विकास खंड के रानी परतेवा हाई स्कूल का है.
स्कूली छात्रों के मुताबिक, उनके प्रधानाचार्य एल.सी. कुर्रे खुद को मुख्यमंत्री बताते हैं और हमेशा स्कूल से नदारद रहते हैं. वहीं जब कभी वह स्कूल आते भी हैं तो नशे में धुत ही रहते हैं. बच्चे यदि उनसे शिकायत करते हैं तो वह उनकी टीसी पर लाल स्याही चलाने की धमकी देकर चुप करा देते हैं.
ग्रामीण भी कलेक्टर से लेकर शिक्षा मंत्री तक प्रधानाचार्य की शिकायत करके थक चुके हैं, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ. जिला शिक्षा विभाग भी प्रधानाचार्य की कारगुजारियों से वाकिफ होते हुए कार्रवाई के लिए खुद को बेबश बता रहा है. इसके चलते प्रधानाचार्य के हौसले बुलंद हैं और बच्चों को इन्हीं प्रधानाचार्य के संरक्षण में पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
Hindi News India