श्रीनगर में आतंकियों के हमले में एएसआई शहीद, तीन दहशतगर्द ढेर
team HNI
August 30, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
135 Views
- श्रीनगर के पंथ चौक का मामला, ज्वाइंट नाका पर तैनात थे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित पंथ चौक स्थित नाके पर शनिवार देर शाम आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब जवान नाके से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम शहीद हो गए।
आतंकियों के हमले के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई। बताया जाता है कि अभी भी कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। अब जवान इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
2020-08-30