नई दिल्ली। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत के एक चाइल्ड डे-केयर सेंटर में आज गुरुवार को हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 23 बच्चों सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये घटना देश के पूर्वोत्तर प्रांत नोंगबुआ लाम्फू में हुई। मरने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शूटर एक बर्खास्त पुलिस अफसर था। पुलिस ने बताया कि शूटर ने चाइल्ड डे-केयर पर हमले के बाद सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की और फिर फिर खुद को भी गोली मार ली। शूटर की पहचान पन्या खमरब के रूप में की गई है। वहीं एएफपी ने अपने एक रिपोर्ट में बताया कि शूटर को पिछले वर्ष नशीली दवाओं के दुरुपयोग के आरोप में पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह और ज्यादा नशा करने लगा था। उसके पड़ोसी उसे एक नशेड़ी पुलिस वाले के रूप में जानते थे।
Hindi News India