Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बर्थ-डे पार्टी में गया युवक, मिली मौत

बर्थ-डे पार्टी में गया युवक, मिली मौत

रामनगर। दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी मनाने गये युवक की लाश अर्धनग्न हालत में मिली। घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है। परिजनों के अनुसार इंदर जोशी (26 ) पुत्र पीतांबर जोशी निवासी ग्राम कंचनपुर, छोई कल रात अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी में गया था। पार्टी खत्म होने के बाद सभी दोस्त घर पहुंच गए लेकिन इंदर घर नहीं पहुंचा। सुबह के समय उन्हें इंदर का शव समसारा रिसोर्ट के सामने पड़े होने की जानकारी मिली। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और इंदर को लेकर रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में दिखाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के तहत शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक के भाई नवीन जोशी ने कहा है कि उसके भाई की हत्या हुई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply