Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / राजनीति / बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के जारी संकल्प पत्र में सोनार बांग्ला की अवधारणाः गृहमंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के जारी संकल्प पत्र में सोनार बांग्ला की अवधारणाः गृहमंत्री अमित शाह

कोलकाता-केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणा पत्र की जगह हमने ’संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। बीजेपी सरकारें संकल्प पत्र पर चलती हैं. हमने संकल्प पत्र को अहम स्थान दिया है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे। पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18000 रुपये प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया, उसे उनके बैंक में पहुंचाने का काम करेंगे। मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे। हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपये आता है, उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपये जोड़कर कुल 10000 रुपये किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इस मौके पर अमित शाह के साथ कैलाश विजय वर्गीय व दिलीप घोष भी मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 मेदिनीपुर जिले के एगरा में अमित शाह ने चुनावी रैली में ममता सरकार पर करारा हमला करते हुए

इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली में अमित शाह ने ममता सरकार पर फिर करारा हमला बोला। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे। हमने तय किया है कि बंगाल और सीमा पर बाड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी ने ’मां, माटी, मानुष ’का नारा दिया लेकिन क्या बदलाव आया? क्या वह आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिला पाईं? हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त बनाएंगे। कटमनी, तोलाबाजी व तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाएंगे। अमित शाह ने कहा कि राज्य में हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें बख्शा जाएगा। टीएमसी के कुशासन से राज्य में काला अध्याय शुरू हुआ है। दो मई को टीएमसी के गुंडों के दिन में तारे दिखेंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply