- रोमांचक मुकाबले में पंजाब की जीत
- हुड्डा ने राजस्थान को जमकर कूटा
मुंबई। पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकालबे में राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत-हार का फैसला हुआ। संजू सैमसन ने पहला शतक जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर जीत से चूक गए। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हूडा (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 221 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही बावजूद इसके संजू सैमसन ने जोस बटलर, शिवम दुबे और रियान पराग के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और अहम साझेदारियां की। हालांकि संजू (119) को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और अंत में राजस्थान की टीम आखिरी गेंद पर चार रनों से मैच हार गई।
Hindi News India